जिले में धारा 163 लागू, डीएम-एसएसपी ने किया डिस्पैच केंद्रों का निरीक्षण

जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में आज, छह नवंबर को सुबह, सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है.

By ALOK KUMAR | November 5, 2025 9:07 PM

छपरा. जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में आज, छह नवंबर को सुबह, सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है. इस आदेश के तहत कोई भी व्यक्ति भीड़ जमा नहीं कर सकेगा और न ही अस्त्र-शस्त्र लेकर चल सकेगा. नियम का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी अमन समीर ने आदेश जारी कर सभी एसडीओ को निर्देश भेज दिये हैं. जिले के सभी 3510 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. इसकी निगरानी विधानसभा स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम के साथ-साथ डीएम कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष से की जायेगी. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बुधवार को गड़खा, छपरा, बनियापुर, एकमा और मांझी विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था की स्थिति का भी जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है