डीएम अमन समीर ने खनुआ नाला निर्माण और ड्रेनेज परियोजना की समीक्षा की

मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट टु के तहत ड्रेनेज परियोजना की अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

By ALOK KUMAR | December 3, 2025 9:54 PM

छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर ने परियोजना निदेशक बुडको एवं उनकी पूरी टीम के साथ खनुआ नाला का निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट टु के तहत ड्रेनेज परियोजना की अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्देश दिया गया कि शेरपुर में नाले के पानी को स्वच्छ कर नदी में डालने के लिए जो एसटीपी का निर्माण किया गया है, उसके आसपास एक नहर है. जो अतिक्रमित है, इसे अतिक्रमण मुक्त करायें. इसके लिये अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अंचलाधिकारी, सदर को अविलंब कार्रवाई करने को कहा गया.ताकि उक्त साफ पानी से उक्त नहर के माध्यम से किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करायी जा सके. साथ ही कार्यपालक अभियंता सारण नहर प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि उक्त नहर का निरीक्षण कर एसटीपी का पानी उक्त नहर में कैसे प्रवाहित कराया जाय इसके लिए कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें. खनुआ नाला निर्माण का समस्त कार्य 15 जनवरी 26 तक निश्चित रूप से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है