डीएम अमन समीर ने विकास कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

डीएम अमन समीर ने विधानसभा आम चुनाव के दौरान आचार संहिता के के कारण सुस्त पड़े विकास कार्यों को गति देने का प्रयास तेज कर दिया है.

By ALOK KUMAR | November 29, 2025 10:32 PM

छपरा. डीएम अमन समीर ने विधानसभा आम चुनाव के दौरान आचार संहिता के के कारण सुस्त पड़े विकास कार्यों को गति देने का प्रयास तेज कर दिया है. इस क्रम में शनिवार को उन्होंने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में ग्रामीण कार्य प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग के सभी कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक किया. बैठक में उन्होंने ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के अधीन सभी पथों एवं सभी पुलों के निर्माण कार्य से संबंधित समीक्षा किया. डीएम ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को सभी योजनाओं के तहत स्वीकृत पथों, जिनका निर्माण कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण है, उन सभी पथों को आगामी फरवरी, मार्च तक निश्चित रूप से पूर्ण करने का टार्गेट दिया. साथ ही जिन पथों का एग्रीमेंट का कार्य शेष है उन सभी पथों का एग्रीमेंट एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निदेश दिया. डीएम समीर ने स्पष्ट रूप से कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग के सभी ग्रामीण पथों एवं उनकी सड़क पर हुए अतिक्रमण को चिह्नित कर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से सभी पथों पर हुए अतिक्रमण को नियमित रूप से हटवाना सुनिश्चित करें. साथ ही विभाग से अनुमति प्राप्त होते ही सभी स्वीकृत पुल-पुलियों का निर्माण कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है