मांझी में कांटे की टक्कर, वोटों के बिखराव से प्रत्याशियों की बढ़ी बेचैनी

मांझी विधानसभा सीट पर चार लोगों के बीच इस बार मुकाबले के साफ असार दिख रहे हैं. सुबह सात बजे से ही यहां मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी

By ALOK KUMAR | November 6, 2025 11:17 PM

मांझी. मांझी विधानसभा सीट पर चार लोगों के बीच इस बार मुकाबले के साफ असार दिख रहे हैं. सुबह सात बजे से ही यहां मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी. एनडीए के तरफ से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र व छपरा के पूर्व विधायक जदयू की ओर से यहां से उम्मीदवार हैं. जिस कारण यह हॉट सीट माना जा रहा है. उधर महागठबंधन से निववर्तमान विधायक डॉ सत्येंद्र यादव जन सुराज से वाइबी गिरि व निर्दलीय प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह भी पूरी तरह मुकाबले में हैं. कुल 12 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो चुकी है. इनके भाग्य का फैसला 14 नवंबर को होगा. विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही वोटरों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. नगर पंचायत में सुबह 6:30 बजते-बजते कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतार दिखी. हालांकि नगर से सटे निचले पंचायतों में सुबह नौ बजे के बाद ही भीड़ जुटनी शुरू हुई. महिलाओं ने अपने दैनिक कामकाज को निबटाने के बाद मतदान केंद्रों का रुख किया. कई जगहों पर दोपहर तक महिला मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही. दोपहर एक बजे तक छपरा विधानसभा में 40 फीसदी मतदान हुआ. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा. मांझी विधानसभा क्षेत्र में दो नगर पंचायत के अलावा जलालपुर तथा बनियापुर के तीन पंचायतों को मिलाकर पंचायत को मिलाकर 363 मतदान केंद्र बनाये गये थे.

वोटों का बिखराव ने बढ़ायी प्रत्याशियों की बेचैनी

मांझी विधानसभा सीट पर इस बार कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं यहां चुनावी मुकाबला काफी रोमांचक नजर आ रहा है. भाजपा से बागी होकर चुनावी मैदान में निर्दलीय उतरे राणा प्रताप सिंह ने पछले चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी को हराकर दूसरे स्थान पर रहे थे. इस बार भी उनके निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हो जाने से एनडीए के वोट में बिखराव दिख रहा है. एनडीए से जदयू उम्मीदवार के रूप में पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर कुमार सिंह मैदान में है. महागठबंधन की ओर से सीपीआइएम के वर्तमान विधायक डॉ सत्येंद्र यादव भी अपने जीत का दावा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है