मंडल कारा में कैदियों के अधिकार और जेल सुधारों पर की गयी चर्चा

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस व विशेष मानवाधिकार आयोग के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को छपरा मंडल कारा में एक नृत्य, संगीत व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | December 10, 2025 8:19 PM

छपरा. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस व विशेष मानवाधिकार आयोग के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को छपरा मंडल कारा में एक नृत्य, संगीत व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभागीय आदेश के आलोक में आयोजित इस कार्यक्रम में मानवीय मूल्यों, कैदियों के अधिकारों और जेल सुधारों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में सदर एसडीएम निलेश कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी स्वीटी, जेल अधीक्षक अमरजीत सिंह सामाजिक सुरक्षा के अधिकारी राहुल सहित आयोग के सदस्य और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. वही अधिकारियों ने मंडल कारा परिसर का निरीक्षण कर कैदियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं, चिकित्सा व्यवस्था, रहने-सहने के इंतजाम और स्वच्छता की भी समीक्षा की. एसडीएम व डीएसपी ने कहा कि मानवाधिकार सभी के लिए समान रूप से लागू होते हैं, और जेल में रह रहे कैदियों के सम्मान और उनके मूल अधिकारों की रक्षा करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. कार्यक्रम के दौरान मानवाधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालने के लिए एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया. नाटक में बताया गया कि जेलों में कैदियों के साथ संवेदनशील व्यवहार, उचित कानूनी सहायता और पुनर्वास की दिशा में प्रयास कितना जरूरी है. इस मौके पर कैदियों को विशेष रूप से कुर्सियों पर बैठाकर कार्यक्रम में शामिल कराया गया, ताकि वे भी सहज रूप से चर्चा व प्रस्तुति का हिस्सा बन सकें. वही जेल अधीक्षक ने कहा कि मानवाधिकार दिवस के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम कैदियों में सकारात्मक सोच विकसित करने के साथ-साथ उन्हें समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करते हैं. कार्यक्रम का उद्देश्य कैदियों में जागरूकता बढ़ाना और जेल प्रशासन में पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता को मजबूत करना था. इस दौरान कारा के सभी पुलिस व अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है