सदर अस्पताल में बंद पड़ी डिजिटल टोकन प्रणाली शुरू

सदर अस्पताल में लंबे समय से बंद पड़ी डिजिटल टोकन प्रणाली अब पूरी तरह चालू कर दी गयी है

By ALOK KUMAR | November 18, 2025 10:16 PM

छपरा. सदर अस्पताल में लंबे समय से बंद पड़ी डिजिटल टोकन प्रणाली अब पूरी तरह चालू कर दी गयी है. इसके शुरू होने के साथ ही अस्पताल में मरीजों की भीड़ को नियंत्रित करने तथा पंजीयन प्रक्रिया में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिल रहा है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इस प्रणाली से न केवल चिकित्सकों और कर्मचारियों को सुचारू रूप से काम करने में सुविधा हो रही है, बल्कि मरीजों को भी पहले की तुलना में अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित सेवा मिल रही है. डिजिटल बोर्ड पर जैसे ही संबंधित विभाग का टोकन नंबर प्रदर्शित होता है, मरीज शांतिपूर्वक अपनी बारी का इंतजार करते हुए संबंधित विभाग में पहुंचकर डॉक्टर से परामर्श ले रहे हैं. पहले जहां ओपीडी और अन्य विभागों में भीड़ और अफरा-तफरी की स्थिति बनी रहती थी, वहीं अब भीड़ नियंत्रित हो चुकी है. मरीज विभागों के बाहर कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, जिससे कई तरह की अव्यवस्थाओं पर स्वतः ही नियंत्रण हो गया है. करीब एक वर्ष पहले इस डिजिटल प्रणाली को सभी विभागों के सामने स्थापित किया गया था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका था. हाल ही में केंद्रीय टीम के निरीक्षण के बाद इसे पुनः चालू करने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद इसे व्यवस्थित रूप से लागू कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है