भेल्दी में भैंस चराने जा रहे हैं चरवाहा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

थाना क्षेत्र के एनएच-722 पर तेज रफ्तार की कहर मानने को तैयार नहीं एक सप्ताह के भीतर सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गयी.

By AMLESH PRASAD | August 22, 2025 9:23 PM

भेल्दी. थाना क्षेत्र के एनएच-722 पर तेज रफ्तार की कहर मानने को तैयार नहीं एक सप्ताह के भीतर सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गयी. आज सुबह कटसा राधे कृष्ण मंदिर के समीप भैंस चराने जा रहे चरवाहा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जबकि भैंस गंभीर रूप से घायल हो गयी. मृतक की पहचान कटसा पंचायत के कटसा गांव निवासी नागेश्वर राय उम्र 52 पिता स्व सकलदेव प्रसाद राय के पुत्र के रूप में हुई है. नागेश्वर राय रोज की भांति अपने भैंस लेकर चराने जा रहे थे तब तक अनियंत्रित ट्रक ने भैंस को ठोकर मारते हुए उन्हें रौंद कर फरार हो गया. जब तक लोग हल्ला मचाते, तब तक ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. खबर को सुनते ही नागेश्वर राय की पत्नी वीरमति देवी शव को देखकर मूर्छित होकर गिर पड़ी और बार-बार एक ही बात रट लगा रही थी कि हमार बेरा कैसे पार लागी. मृतक नागेश्वर राय की दो बेटियां शोभा कुमारी और सोनी कुमारी अपने पिता के शव से लिपटकर रोने लगे. पूरे इलाके में माहौल गमनीय हो गया. इस खबर को सुनते ही भेल्दी थानाध्यक्ष हरे राम कुमार मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. लोगों में काफी गुस्सा था. एक पखवारे के अंदर कई लोग जान चली गयी हैं. लेकिन कोई भी इस ट्रक वाले को शुद्ध लेने वाला नहीं है. कटसा पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार गुप्ता तथा वर्तमान मुखिया गौतम कुमार साह तथा कई जनप्रतिनिधि ने मिलकर मामले को शांत कराया. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है