सोनपुर मेले में शुरू हुआ दिवाकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम, कलाकारों ने पारंपरिक लोकनृत्यों से मोहा मन

विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में स्थित पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर सोमवार से दिवाकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

By ALOK KUMAR | November 10, 2025 9:46 PM

सोनपुर. विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में स्थित पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर सोमवार से दिवाकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. इसी क्रम मंगलवार को पटना की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक संस्था साकार कलाकृति के कलाकारों ने बिहार के कई पारंपरिक लोकनृत्यों की प्रस्तुति कर सोनपुर मेला में आए दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. बिहार सरकार के कला,संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन, सारण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत साकार कलाकृति के कलाकारों ने बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के पारंपरिक लोकनृत्य साम चकेवा से की. इसके बाद कलाकारों ने मंच पर शादी विवाह में होने वाले सभी रस्मों के अभिनय के माध्यम से संगीतमय जीवंत प्रस्तुति कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.इ सके अलावे कलाकारों ने जट जटीन एवं होली आदि जैसे कई पारंपरिक लोकनृत्यों की प्रस्तुति से समां बांध दिया. कार्यक्रम में नर्तकी राधा सिन्हा, संजना कुमारी, तनु कुमारी, प्राची, रिया कुमारी व नर्तक विवेक कुमार, अजीत कुमार आदि ने अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगा दिया. कार्यक्रम का संयोजन एवं निर्देशन संस्था के सचिव सबीर उर्फ रोज ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है