नीलगाय व जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान, किसान परेशान

प्रखंड के किसान इन दिनों जंगली जानवरों के आतंक से काफी परेशान हैं. खेतों में लगी फसलों को जंगली जानवर काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं.

By ALOK KUMAR | December 2, 2025 10:53 PM

दरियापुर. प्रखंड के किसान इन दिनों जंगली जानवरों के आतंक से काफी परेशान हैं. खेतों में लगी फसलों को जंगली जानवर काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. इनकी वजह से कई किसान अपनी खेती करना बंद कर दिए हैं या खेत को बटाई लगा दिए हैं. ये जंगली जानवर इतने शातिर होते हैं कि घेराबंदी की गई खेतों में भी घुस जा रहे हैं और नुकसान पहुंचा रहे हैं. बता दें कि क्षेत्र में नीलगाय, बंदर, जंगली सुअर,साहिल सहित कई तरह के जंगली जानवर काफी संख्या में हो गए है. जो दिन में भी फसलों को नुकसान पहुंचा दे रहे हैं. हाल में रोपी गई आलू की फसल के मेड़ को कुरेदकर बीज निकाल ले रहे हैं. वहीं गेहूं, मक्का, मसूर सहित सब्जी की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. किसान काफी खर्च कर खेती करते हैं. फिर उसकी घेराबंदी में अलग से खर्च करते हैं. फिर भी जंगली जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं. जो किसान खेतों में मचान बना रहते हैं. उनकी ही फसल थोड़ी बहुत बच पाती है. इसी वजह से किसान धीरे धीरे खेती से मुंह मोड़ रहे हैं. किसानों का कहना है कि खेती में खर्च करने के बाद उसकी सुरक्षा में अलग से खर्च करनी पड़ती है. फिर भी कोई उम्मीद नहीं रहती कि फसल सुरक्षित रह पाएगी या नहीं. किसानों का कहना है कि सरकार अपने स्तर से जंगली जानवरों का कोई इंतजाम करे. नहीं तो धीरे धीरे सभी किसान खेती छोड़ देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है