सदर अस्पताल के तीन चिकित्सकों का सीएस ने किया तबादला
सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में लापरवाही और अनियमितता की लगातार शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने तीन चिकित्सकों का तबादला कर दिया.
छपरा. सदर अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में लापरवाही और अनियमितता की लगातार शिकायत मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने तीन चिकित्सकों का तबादला कर दिया. जिसके बाद अन्य चिकित्सकों में भी हड़कंप मच गया है. दो डॉक्टरों को जिले के रेफरल अस्पतालों में भेजा गया है, जबकि एक डॉक्टर को विभाग में नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ मेराज आलम को रिविलगंज रेफरल अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया है. डॉ राजीव कुमार अमन को मशरक रेफरल अस्पताल भेजा गया है. इसके अलावा डॉ संतोष कुमार को एआरटी विभाग का इंचार्ज बनाकर पदस्थापित किया गया है. विदित हो की कई बार चिकित्सक व दलालों की साठ गांठ के मामले सामने आ चुके हैं. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. सिविल सर्जन ने इस सख्त कार्रवाई के बाद अब अस्पताल के अंदर मौजूद दलाली तंत्र पर भी नकेल कस है. बताया जा रहा है कि चेंबरों के पास अब दलालों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज किया जा सके. उधर सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि पूरे अस्पताल परिसर की अब सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जा रही है. इमरजेंसी विभाग तथा सभी अन्य प्रमुख विभागों के पास भी सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिसे दलालों की सक्रियता पर नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी मरीज से दलाल संपर्क करते हैं तो वह अविलंब अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना दें. जिसके बाद पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में बेहतर व्यवस्थाएं मरीजों को मिल रही हैं. इलाज व जांच प्रक्रिया में गति आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
