कार्तिक पूर्णिमा पर ट्रेनों में उमड़ी भीड़, दिनभर परेशान रहे यात्री
स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ-साथ कई मुख्य ट्रेनों के घंटों विलंब से चलने के कारण छपरा जंक्शन पर यात्रियों को दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ा.
छपरा. स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ-साथ कई मुख्य ट्रेनों के घंटों विलंब से चलने के कारण छपरा जंक्शन पर यात्रियों को दिनभर परेशानियों का सामना करना पड़ा. जंक्शन परिसर सुबह से ही यात्रियों और श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा. छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली अप और डाउन, दोनों दिशाओं की लगभग आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से 8 घंटे तक की देरी से चल रही थीं. अप साइड में 15231 बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस दो घंटे, 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस एक घंटा, जबकि क्लोन स्पेशल 02563 करीब घंटे विलंब से जंक्शन पहुंची. वहीं बरौनी-नयी दिल्ली स्पेशल भी लगभग पांच घंटे देर से चलने की सूचना थी. डाउन साइड में स्थिति और ज्यादा गंभीर रही. 04568 अंबाला-कटिहार स्पेशल छह घंटे की देरी से चल रही थी, जबकि 04454 नयी दिल्ली–मानसी स्पेशल लगभग आठ घंटे देर से छपरा जंक्शन पहुंचने की खबर थी. ट्रेनों की देरी का प्रभाव यात्रियों पर स्पष्ट दिखायी दिया. प्लेटफार्म पर जगह-जगह यात्री घंटों तक इंतजार करते नजर आये, वहीं बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कत हुई. वही भीड़ का आलम यह था कि छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनों के जनरल और स्लीपर कोच श्रद्धालुओं से पूरी तरह भरे थे. कई कोचों में श्रद्धालुओं ने पहले से ही कब्जा जमा रखा था, जिससे अन्य यात्रियों को बैठने की भी जगह नहीं मिल पायी. रेलवे कर्मी भी व्यवस्था बनाए रखने में जुटे रहे, लेकिन भीड़ के आगे उनकी तैयारी नाकाफी साबित हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
