सोनपुर मेले में अपराध निरोध प्रदर्शनी बनी जागरूकता का केंद्र

सोनपुर मेला में लगी अपराध निरोध प्रदर्शनी इस वर्ष जन-जागरूकता का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरी है.

By ALOK KUMAR | November 19, 2025 9:15 PM

सोनपुर. सोनपुर मेला में लगी अपराध निरोध प्रदर्शनी इस वर्ष जन-जागरूकता का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभरी है. यह प्रदर्शनी न सिर्फ पुलिस की उपलब्धियों और क्षमताओं को दर्शा रही है, बल्कि आम नागरिकों को अपराध नियंत्रण, सुरक्षा उपायों और कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में शिक्षित करने का भी प्रभावी माध्यम बनी है. बिहार पुलिस, अपराध अनुसंधान विभाग, आर्थिक अपराध इकाई सहित कई विभाग इस प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं. प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य पुलिस-जन सहयोग को बढ़ावा देना और आम लोगों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करना है. वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे साइबर धोखाधड़ी के मामलों को देखते हुए प्रदर्शनी में डिजिटल माध्यमों से होने वाले फ्रॉड से बचने के तरीके, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग तथा शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है. प्रदर्शनी में लगे निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के स्टॉल पर भ्रष्ट लोक सेवकों के खिलाफ की गई कार्रवाई, गिरफ्तारियों के आंकड़े और जब्त की गयी रिश्वत की राशि से संबंधित समाचारों को फ्लैक्स पर प्रदर्शित किया गया है. यह स्टॉल लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है