शिक्षा विभाग में अनुकंपा आधारित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 और 25 नवंबर को
शिक्षा विभाग से जुड़े अनुकंपा आधारित अभ्यार्थियों की नौकरी के लिए काउंसलिंग की एक बार फिर नयी तिथि जारी की गयी है.
छपरा. शिक्षा विभाग से जुड़े अनुकंपा आधारित अभ्यार्थियों की नौकरी के लिए काउंसलिंग की एक बार फिर नयी तिथि जारी की गयी है. नयी तिथि के अनुसार 24 और 25 नवंबर को अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. जानकारी हो कि पूर्व के तिथियां में 26 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे और अपनी काउंसलिंग नहीं करा पाए थे. इस बार इन्हें एक और मौका दिया जा रहा है. निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बिहार, पटना के पत्रांक 1670 दिनांक सात जुलाई 2025 के तहत अनुकंपा के आधार पर मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को माध्यमिक या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति के लिए पूर्व में दिनांक 12 अगस्त 2025 व 23 सितंबर काउेन्सिलिंग करायी गयी पर वर्तमान में कुल 26 ऐसे अनुकम्पात्मक आवेदक शेष हैं, जो उपरोक्त दोनों तिथियों को काउन्सिलिंग में अनुपस्थित रहें हैं या पुर्ण कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया है. ऐसे सभी अभ्यर्थियों को काउन्सिलिंग कराने का अंतिम मोका देते हुए दिनांक 24 एवं 25 को काउेन्सिलिंग कराने की तिथि निर्धारित की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
