सीओ के आदेश से रुका खेल मैदान निर्माण कार्य, मुखिया ने डीएम से की जांच की मांग
Saran News : इसुआपुर प्रखंड अंतर्गत लौवा पंचायत के गम्हरिया गांव में मनरेगा से बन रहे महात्मा गांधी खेल परिसर का निर्माण कार्य अचानक रोक दिये जाने से विवाद खड़ा हो गया है.
प्रतिनिधि, इसुआपुर. इसुआपुर प्रखंड अंतर्गत लौवा पंचायत के गम्हरिया गांव में मनरेगा से बन रहे महात्मा गांधी खेल परिसर का निर्माण कार्य अचानक रोक दिये जाने से विवाद खड़ा हो गया है. पंचायत की मुखिया संगीता देवी ने इस पर आपत्ति जताते हुए जिलाधिकारी अमन समीर को पत्र भेजकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. मुखिया ने आरोप लगाया है कि अंचलाधिकारी सतीश कुमार सिंह के ढुलमुल रवैये के कारण पंचायत का विकास कार्य बाधित हो रहा है.
सीओ ने पहले दी अनापत्ति, फिर बिना कारण कार्य पर लगायी रोक
मुखिया संगीता देवी द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार, गम्हरिया गांव के खाता संख्या 315, खेसरा संख्या 114, रकबा 16.8 डिसमिल भूमि पर खेल मैदान का निर्माण कार्य सीओ द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर शुरू किया गया था. इस प्रमाण पत्र में स्पष्ट रूप से लिखा गया था कि भूमि गैरमजरूआ मालिक एवं जरपेशगिदार श्रेणी की है, जो पूर्णतः बिहार सरकार की स्वामित्व वाली है. न तो इस पर कोई ऑनलाइन जमाबंदी संचालित है और न ही कोई रैयती प्रविष्टि अथवा न्यायिक विवाद लंबित है. इस आधार पर मनरेगा योजना से खेल परिसर का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और अब तक करीब 30% कार्य पूरा भी हो चुका है. लेकिन 20 जून 2025 को सीओ द्वारा एक नया पत्र (पत्रांक 674) जारी कर कार्य को बिना किसी स्पष्ट कारण बताये तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्देश दे दिया गया, जिससे पंचायत में आक्रोश है.
मुखिया ने लगाया विकास में बाधा पहुंचाने का आरोपमुखिया संगीता देवी ने आरोप लगाया है कि सीओ द्वारा बिना ठोस कारण के स्वीकृत योजना को रोकना पंचायत के विकास में बाधा डालना है. पहले अनुमति दी और अब खुद ही रोक लगा दी, यह भ्रम पैदा करने और राजनीति से प्रेरित प्रतीत होता है. उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की उच्चस्तरीय जांच कर विधिसम्मत निर्णय लेने की मांग की है ताकि पंचायत का विकास कार्य प्रभावित न हो. वहीं इस संबंध में जब अंचलाधिकारी सतीश कुमार सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हमें इस भूमि को लेकर आपत्ति प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
