दरियापुर में समारोहपूर्वक मनाया गया संविधान दिवस

प्रखंड मुख्यालय पर संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर मुख्यालय में स्थापित संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर मलयार्पण किया गया.

By ALOK KUMAR | November 26, 2025 9:38 PM

दरियापुर. प्रखंड मुख्यालय पर संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर मुख्यालय में स्थापित संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर मलयार्पण किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज संविधान खतरे में आ गया है. इसकी रक्षा की जगह इसकी हत्या की साजिश रची जा रही है. जो काफी चिंतनीय है. वक्ताओं ने कहा कि हमलोगों को एकजुट होकर संविधान की रक्षा के लिए खड़े रहना होगा. वक्ताओं ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को बताये रास्ते पर चलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया. पूर्व जिला पार्षद व वरिष्ठ माकपा नेता राजनाथ राय ने कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ करने वालों को जनता नहीं नहीं छोड़ेगी. जिला पार्षद जफर इकबाल, पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय, कमलेश राय, शिवजी दास, सुबोध दास, कामेश्वर राम, श्याम सुंदर दास आदि ने समारोह को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है