प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का होगा निबटारा

सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान के अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निष्पादन को लेकर ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह के आदेश पर जिले में भी बिजली कंपनी के अधिकारी हर सोमवार और शुक्रवार को बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेंगे.

By ALOK KUMAR | January 15, 2026 9:46 PM

छपरा. सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय ‘सबका सम्मान-जीवन आसान के अंतर्गत बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निष्पादन को लेकर ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह के आदेश पर जिले में भी बिजली कंपनी के अधिकारी हर सोमवार और शुक्रवार को बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई करेंगे. इसे लेकर शिक्षक अभियंता रितेश कुमार ने अंचल के सभी अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा है कि अनिवार्य रूप से सोमवार और शुक्रवार को अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनें और उनका समाधान करें.

19 जनवरी से सुविधा लागू

यह व्यवस्था 19 जनवरी से लागू होगी. निर्देशानुसार सभी अंचल, प्रमंडल, अवर प्रमंडल व सेक्शन कार्यालय में सोमवार को दोपहर 12:30 बजे से दो बजे तक और शुक्रवार को दोपहर तीन बजे से 4:30 बजे तक बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की शिकायतों की सुनवाई कर त्वरित समाधान किया जायेगा. इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता अपने डिवीजन ऑफिस में, सहायक विद्युत अभियंता सब-डिविजन में और सेक्शन में कनिय अभियंता उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है