छात्रों की नियमित उपस्थिति के लिए अभिभावकों से होगा सीधा संवाद
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने विभिन्न महाविद्यालयों में नियमित वर्ग संचालन को लेकर जो रोडमैप तैयार किया है.
छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो परमेन्द्र कुमार बाजपेई ने विभिन्न महाविद्यालयों में नियमित वर्ग संचालन को लेकर जो रोडमैप तैयार किया है. उसपर अमल होना शुरू हो गया है. छात्रों को नियमित वर्ग आने के लिए अब उनके अभिभावकों से सीधे स्तर पर संवाद स्थापित किया जायेगा. इस दिशा में पहल करते हुए जेपीयू के अंतर्गत सभी अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों ने अभिभावक सम्मलेन आयोजित कराने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. छठ के अवकाश के बाद अभिभावक सम्मेलन आयोजित होंगे. विदित हो कि कुलपति ने हाल के दिनों में विभिन्न कॉलेजों का औचक निरीक्षण कर उनके प्राचार्यों को शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा छात्र-छात्राओं को नियमित क्लास आने के लिए प्रेरित करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं.
अभिभावकों से की जायेगी अपील
इस सम्मेलन के माध्यम से महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को कॉलेज में होने वाले नियमित वर्ग संचालन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. साथ ही स्नातक व पीजी के नये सत्र में महाविद्यालय स्तर पर किये गये शैक्षणिक बदलावों से भी उन्हें अवगत कराया जायेगा. वहीं सम्मलेन में महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी रेगुलर क्लास के होने वाले फायदों से अवगत कराया जायेगा. साथ ही अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित कॉलेज भेजने का आग्रह किया जायेगा. अभिभावकों को सम्मलेन में बुलाने के लिए पत्राचार शुरू कर दिया गया है.
आवश्यक सुधार हेतु मांगे जायेंगे सुझाव
अभिभावक सम्मलेन में अभिभावकों के साथ-साथ छात्रों तथा शिक्षकों को भी उपस्थित रहना होगा. सम्मलेन में आये अभिभावक शैक्षणिक सुधारों के लिए अपना बहुमूल्य सुझाव भी दे सकेंगे साथ ही 75 प्रतिशत उपस्थिति, महाविद्यालयीय शिक्षा में गुणवत्ता लाने, स्मार्ट क्लासेस का सुचारू संचालन, तकनीकी शिक्षा का विकास तथा रोजगार से जुड़े कोर्सेस डेवलप करने के संदर्भ में भी अभिभावकों से महत्व्पूर्ण सुझाव लिए जायेंगे.अभिभावक सम्मलेन के फायदे:
– नियमित वर्ग संचालन को मिलेगी गति- शैक्षणिक व्यवस्थाओं की मिलेगी जानकारी- छात्रों और शिक्षकों में बढ़ेगा सामंजस्य- विकास को लेकर अभिभावक दे सकेंगे सुझाव- छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने में मिलेगी मदद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
