शहर में अगले 30 दिनों तक युद्धस्तर पर चलेगा सफाई अभियान

नगर निगम ने शहर के 20 से भी अधिक जलजमाव वाले स्पॉट को चिन्हित कर लिया है. अगले 30 दिनों तक शहर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जायेगा.

By ALOK KUMAR | November 19, 2025 9:00 PM

छपरा. नगर निगम ने शहर के 20 से भी अधिक जलजमाव वाले स्पॉट को चिन्हित कर लिया है. अगले 30 दिनों तक शहर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया जायेगा. जिन जगहों पर महीनों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. वहां नालों की उड़ाही कराते हुए निकासी के बेहतर प्रबंध किये जायेंगे. वहीं शहर में जिन चौक चौराहों पर अस्थायी रूप से कचरा की डंपिंग होती है. वहां से कचरा हटाकर वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जायेगा और कचरा नहीं फेंकने से संबंधित एक बैनर पोस्टर भी चिपकाया जायेगा. जिससे लोगों में जागरूकता बढ़ सके. मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने बताया कि इसके लिए पूरी प्लानिंग तैयार कर ली गयी है. सभी 45 वार्ड के अंतर्गत यह अभियान चलेगा. नगर निगम के सफाई इंस्पेक्टर, जमादार व सफाई मजदूरों को भी गाइडलाइन दिया गया है. जिन मोहल्लों से पिछले कुछ माह में जलजमाव की समस्या को लेकर शिकायत आयी है. वहां सबसे पहले काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम ने हाल ही में शहर के सभी प्रमुख जलजमाव वाले स्पॉट को चिन्हित किया है.

लोगों के आवेदनों का अविलंब होगा निबटारा

नगर निगम को कई लोगों ने बीते तीन-चार माह में मोहल्ले से जलनिकासी कराने, फॉगिंग कराये जाने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा नालों की उड़ाही कराये जाने के संबंध में आवेदन दिया है. लेकिन कई आवेदन अभी पेंडिंग पड़े हैं. चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब इन सभी आवेदनों का निबटारा किया जायेगा. वार्ड एक से लेकर 45 के बीच विभिन्न समस्याओं को लेकर जो भी आवेदन नगर निगम को प्राप्त हुए हैं. उसके निबटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया जा रहा है. कई लोगों ने अपने-अपने वार्ड आयुक्त को भी आवेदन दिया है. जिनसे समन्वय बनाकर लोगों की समस्याओं का समाधान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है