छठ को लेकर एकमा नगर पंचायत में जोर-शोर से चल रही सफाई

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर एकमा नगर पंचायत में साफ-सफाई का कार्य जोर-शोर से चल रही है.

By ALOK KUMAR | October 25, 2025 10:14 PM

एकमा. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर एकमा नगर पंचायत में साफ-सफाई का कार्य जोर-शोर से चल रही है. शनिवार के दिन नगर अध्यक्ष श्वेता रानी ने नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने छठ घाटों का दौरा कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं उपस्थित वार्ड पार्षदों और नपं कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कहा कि छठ पूजा स्वच्छता का पर्व है. इस पावन अवसर पर नगर पंचायत की ओर से चलाये जा रहे सफाई अभियान में नगर वासियों की भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए. नगर पंचायत की ओर से छठ घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर और चूना छिड़काव अस्थाई रास्ते का निर्माण लाइटिंग पेयजल शिर सोखता का रंग रोगन पंडाल का निर्माण करायी जा रही है. साथ ही नगरवासियों से अपील करते हुए कहीं की साफ सफाई में सहयोग करें. अपने स्तर से छठ घाटों का स्वच्छता बनाए रखें. इस मौके पर वार्ड पार्षद मुन्ना सिंह, संजय सिंह, हनीफ साई, राकेश कुमार, अमित चौधरी, अस्थाई समिति के सदस्य विनोद सिंह, विजय सिंह, जवाहर पंडित, अंगद सिंह, शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है