Saran News : स्नातक सत्र 2025-29 के लिए पहली मेधा सूची के बाद कक्षाएं शुरू, दूसरी सूची का इंतजार
Saran News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए जारी की गयी पहली मेधासूची में शामिल छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नामांकित छात्रों की कक्षाएं संचालित हो रही हैं.

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए जारी की गयी पहली मेधासूची में शामिल छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नामांकित छात्रों की कक्षाएं संचालित हो रही हैं. बची हुई सीटों पर सेकेंड लिस्ट जारी होने का छात्रों को इंतजार है. पहली लिस्ट में जिन छात्रों का नाम नहीं आ सका. वह अब हर दिन विश्वविद्यालय का पोर्टल खोलकर लिस्ट की जानकारी ले रहे हैं. वहीं कॉलेजों में पहुंचकर भी सेकंड लिस्ट से संबंधित पूछताछ कर रहे हैं. डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि जल्द ही सेकेंड लिस्ट जारी कर दी जायेगी. लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी कॉलेजों ने पहली सूची में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बची सीटों की संख्या विश्वविद्यालय को अपडेट करा दी है. पहली लिस्ट में 25 हजार छात्रों का नाम जारी हुआ था. जिसमें से करीब 18 हजार छात्रों ने नामांकन कराया है. जेपीयू में कला, विज्ञान व वाणिज्य के अंतर्गत 40 हजार सीट उपलब्ध है. ऐसे में अभी भी 22 हजार के करीब सीट रिक्त है. जिसपर नामांकन के लिए दूसरी मेधासूची तैयार की जा रही है.
बिना सूचना 15 दिन नहीं आये तो रद्द होगा नामांकन
पहली लिस्ट में शामिल जिन छात्रों ने नामांकन कराया है. उनकी कक्षाएं चल रही हैं. विश्वविद्यालय कॉलेजों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर सजग है. पिछले साल ही स्नातक में नामांकित छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से कई कड़े गाइडलाइन जारी किये गये थे. इसके अंतर्गत यदि नामांकित छात्र-छात्राएं कॉलेज में बिना सूचना 15 दिन अनुपस्थित रहते हैं तो उनके नामांकन को रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. यदि वह बाद में किसी उचित कारण का हवाला देते हैं या अभिभावकों के साथ आकर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराते हैं. तभी उनके क्लास को शुरू कराने पर विचार किया जायेगा. वहीं कॉलेजों में दो दिन से अधिक अनुपस्थित रहने के बाद क्लास करने आने वाले छात्रों को अभिभावक से लिखित आवेदन लेकर आना होगा. विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को कॉलेज स्तर पर छात्र अभिभावक व शिक्षकों के बीच एक संगोष्ठी कराने का भी निर्देश दिया है. जिससे नये सत्र में नामांकित छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत हो सकें.छात्रों को कॉलज में सिलेबस की मिल रही जानकारी
विदित हो कि स्नातक में सीबीसीएस सिलेबस लागू किया गया है. च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के आधार पर इस सिलेबस में स्नातक के अंतर्गत आठ सेमेस्टर बनाये गये हैं. कोर कोर्स के अलावे एडिशनल विषय भी शामिल है. इस समय फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षाएं चल रही हैं. नव नामांकित छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन सिलेबस से अवगत कराया जा रहा है. इसके लिए क्लास पूरा होने के बाद अलग से एक सेशन निर्धारित कर जानकारी दी जा रही है. राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य प्रो यूएस पांडेय ने बताया कि उनके कॉलेज में इस समय स्नातक के नये सत्र में पहली लिस्ट के अंतर्गत नामांकित करीब 40 फीसदी छात्र-छात्राएं आ रहे हैं. सभी छात्रों से यह अपील की गयी है कि वह नियमित रूप से क्लास आयें. जयप्रकाश महिला कॉलेज में भी पठन-पाठन की व्यवस्था काफी दुरुस्त हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है