लीड—-कॉलेजों में स्नातक के नये सत्र की कक्षाओं का शेड्यूल जारी

Saran News : स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकित छात्रों की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. जिले के लगभग सभी कॉलेजों में वर्ग संचालन का शेड्यूल नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जा चुका है.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 6, 2025 5:18 PM
an image

सत्र 2025-29 में नामांकित छात्रों की चल रही है कक्षाएंविभाग स्तर पर बनाया गया रूटीन, हर क्लास का बना व्हाट्सएप ग्रुप

प्रतिनिधि, छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकित छात्रों की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. जिले के लगभग सभी कॉलेजों में वर्ग संचालन का शेड्यूल नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जा चुका है. शहर के राजेंद्र कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज में सुबह 10 बजे से निर्धारित रूटीन पर वर्ग संचालित हो रहा है. वहीं अमनौर, परसा, सोनपुर, दिघवारा व दाउदपुर के कॉलेज तथा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध कॉलेजों में भी सीबीसीएस पाठ्यक्रम के तहत कक्षाएं संचालित हो रही हैं. डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि सभी कॉलेजों को एक जुलाई से ही वर्ग संचालित करने का निर्देश दिया गया है. कुछ कॉलेजों द्वारा नियमित रूप से कक्षाएं संचालित नहीं करने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद उन कॉलेजों के प्राचार्य को कक्षाएं संचालित कराने का निर्देश दिया गया था. अब उन कॉलेजों में भी नये सत्र की कक्षाएं शुरू हो गयी हैं.

इंडक्शन क्लास में नये सिलेबस की मिल रही जानकारी

अभी कॉलेजों में महज 20 फीसदी उपस्थिति

कॉलेज में वर्ग संचालन का शेड्यूल तो जारी कर दिया गया है. निर्धारित शेड्यूल के अनुसार कक्षाएं भी चल रही हैं. लेकिन अधिकतर कॉलेजों में अभी नामांकित छात्र-छात्रों की उपस्थिति काफी कम है. राजेंद्र कॉलेज में पहली लिस्ट में जिन छात्रों का नामांकन हुआ है. जिसमें प्रतिदिन महज 130- 40 छात्र ही क्लास करने के लिए आ रहे हैं. राम जयपाल कॉलेज में भी प्रतिदिन महज 60-70 छात्र-छात्राएं ही क्लास करने पहुंच रहे हैं. वहीं पीसी विज्ञान कॉलेज में बीते सभी विषयों में महज 50-60 छात्र-छात्राएं ही क्लास करने आये थे. जयप्रकाश महिला कॉलेज में भी अभी छात्रों की उपस्थिति महज 20 फीसदी ही रह रही है.

उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों से होगा संपर्क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version