saran news. शराब पीने के आरोप में चौकीदार को किया गया निलंबित

जांच के उपरांत एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो मांझी थाने के चौकीदार ललन मांझी से संबंधित है

By Shashi Kant Kumar | October 6, 2025 9:39 PM

मांझी . थाना क्षेत्र के एक चौकीदार के शराब सेवन का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. जांच के उपरांत एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो मांझी थाने के चौकीदार ललन मांझी से संबंधित है. यह वीडियो लगभग छह माह पुराना बताया गया है. जिसमें चौकीदार चोरी-छिपे शराब का सेवन करते नजर आ रहा है. जांच में यह कृत्य बिहार मद्यनिषेध अधिनियम का उल्लंघन तथा पुलिस विभाग की छवि के प्रतिकूल पाया गया. साथ ही यह आचरण ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता और विभागीय मर्यादा के खिलाफ माना गया. इस आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने चौकीदार ललन मांझी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उन्हें केवल सामान्य जीवन यापन भत्ता दिया जायेगा. साथ ही सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है