मांझी के दो युवकों के शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

बेंगलुरु में नौ जनवरी को गैस सिलिंडर में लगी आग सें झुलसे मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहां खुर्द गांव के दो युवकों का शव पहुंचते ही पूरा गांव में कोहराम मच गया.

By ALOK KUMAR | January 16, 2026 10:47 PM

मांझी. बेंगलुरु में नौ जनवरी को गैस सिलिंडर में लगी आग सें झुलसे मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहां खुर्द गांव के दो युवकों का शव पहुंचते ही पूरा गांव में कोहराम मच गया. शव के आते ही पूरा गांव उमड़ पड़ा. हर कोई इस अनहोनी की घटना से आहत दिख रहा था. एक साथ गांव के दो युवकों की मौत के बाद पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक के परिजनों को चित्कार मार कर रोते देख हर कोई के आंखें नम थी. इधर जैसे ही एम्बुलेंस से सभी शवों को गांव लाया गया. पूरा गांव उमड़ पड़ा. मालूम हो कि नौ जनवरी को बेंगलुरु में सुबह चाय बनाने के दौरान आग लग गयी थी, जिसमें पांच युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इनमें से दो युवकों की मौत बीते बुधवार को क्रमशः शाम और देर रात को हो गयी. मृतक गुर्दाहां खुर्द गांव निवासी मोगल मियां के पुत्र मुजफ्फर अली और मो खलील के पुत्र अरबाज आलम बताये जाते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है