पूरदिलपुर और भगवानपुर चंवर की नयी सड़क बना नशेड़ियों का अड्डा, राहगीरों में भय व्याप्त
प्रखंड के कई क्षेत्रों में इस समय नशेड़ियों व आवारा किस्म के लोगों का जमावड़ा हो रहा है.
दरियापुर. प्रखंड के कई क्षेत्रों में इस समय नशेड़ियों व आवारा किस्म के लोगों का जमावड़ा हो रहा है. लेकिन पूरदिलपुर चंवर व भगवानपुर चंवर में इन दिनों आवारा लोगों का जमावड़ा काफी बढ़ गया है. चुकी चंवर की तरफ भी सरक बन गयी है. इससे शाम होते ही इस तरह के लोग चंवर वाली सड़क पर आवाजाही व जमावड़ा शुरू कर देते हैं. अपराध के लिए यह सेफ जगह भी है. क्योंकि पुलिस को चंवर में पहुंचने में परेशानी हो सकती है. दूसरी तरफ अगर पुलिस पहुंची भी तो अपराधी आराम से फरार हो सकते हैं. फिलहाल इस क्षेत्र में शराब पीने वालों की भीड़ कुछ ज्यादा रहती है. कई राहगीरों ने बताया कि चंवर की तरफ जाने पर ऐसे लोग एक साथ बैठ कर शराब पीते नजर आते हैं. इससे राहगीरों में अनहोनी की आशंका से भय व्याप्त है. चंवर वाले रास्ते से लोग आने जाने से कतरा रहे हैं. पिछले दिनों भगवानपुर चंवर के पास एक युवक से लूट की कोशिश की गयी थी. हालांकि थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि चंवर वाली सड़क में पुलिस गश्त पर निकलती है. अब गश्त को और तेज किया जायीगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
