सदर अस्पताल में केंद्रीय टीम का निरीक्षण जारी, निर्माण कार्य और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का लिया जायजा
सदर अस्पताल में पिछले तीन दिनों से चल रही केंद्रीय टीम की जांच गुरुवार को भी जारी रही.
छपरा. सदर अस्पताल में पिछले तीन दिनों से चल रही केंद्रीय टीम की जांच गुरुवार को भी जारी रही. टीम लगातार अस्पताल व्यवस्था, सेवाओं, उपलब्ध सुविधाओं और निर्माणाधीन परियोजनाओं की गहनता से समीक्षा कर रही है. विदित हो कि यह टीम जिले के सभी प्रखंडों में स्थित रेफरल अस्पतालों का निरीक्षण कर रही है और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन कर रही है. इसी क्रम में गुरुवार को टीम ने सदर अस्पताल परिसर में बने और निर्माणाधीन कई महत्वपूर्ण केंद्रों का निरीक्षण किया, जिनमें मॉडल इमरजेंसी अस्पताल, ऑक्सीजन सप्लाइ सेंटर की जांच की. वही निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों ने निर्माणाधीन मॉडल इमरजेंसी अस्पताल में हो रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी भी ली. अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने टीम को चल रहे निर्माण कार्य, तकनीकी सुविधाओं, बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन लाइन कनेक्शन, इमरजेंसी उपकरणों के इंस्टालेशन तथा अन्य आवश्यक सेवाओं की स्थिति के बारे में अवगत कराया. वही टीम ने मौके पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया. वही ऑक्सीजन सप्लाई सेंटर का भी जायजा लिया, जहां अस्पताल में लगातार और निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. जांच केंद्र में भी उपकरणों की उपलब्धता, सैंपल संग्रह व्यवस्था और रिपोर्टिंग सिस्टम की समीक्षा की गई. वही केंद्रीय टीम के सदस्यों ने अस्पताल प्रशासन द्वारा किये जा रहे सुधार कार्यों, निर्माण की गुणवत्ता और चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने के प्रयासों पर संतोष जताया. टीम ने निर्देश दिया कि आगामी दिनों में जिन कार्यों की जरूरत है, उन्हें समय पर पूरा किया जाये. जिससे मरीजों को बेहतर एवं सुगम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके. इस दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के गौरव श्रीवास्तव, रणधीर कुमार, संदीप कुमार समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
