गड़खा में मवेशी चोर गिरोह का खुलासा, दो पिकअप व चोरी की भैंस पुलिस ने किया जब्त
गड़खा थाना क्षेत्र में सक्रिय मवेशी चोर गिरोह पर पुलिस ने शनिवार की सुबह कार्रवाई कर एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश किया.
गड़खा. गड़खा थाना क्षेत्र में सक्रिय मवेशी चोर गिरोह पर पुलिस ने शनिवार की सुबह कार्रवाई कर एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश किया. विशेष गश्ती के दौरान रामपुर जनता कॉलेज के पास पुलिस ने दो पिकअप वाहन और एक चोरी की भैंस बरामद करते हुए चार संदिग्धों को मौके से हिरासत में लिया. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर आधा दर्जन से अधिक आरोपी फरार होने में सफल रहे. इस संबंध में पुअनि संजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी मे कहा गया है पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि रामपुर जनता कॉलेज के सामने दो पिकअप वाहनों में चोरी की मवेशियों की खरीद–फरोख्त हो रही है. सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस को सड़क किनारे दो पिकअप और 8-10 संदिग्ध व्यक्तियों की मौजूदगी दिखी. पुलिस वाहन देखते ही अधिकांश लोग भागने लगे, लेकिन पीछा कर चार युवकों संतोष नट रिकी कुमार, रितेश प्रसाद और मो साबिर को दबोच लिया गया, पूछताछ के दौरान चारों ने कथित रूप से चोरी की मवेशियों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने की बात स्वीकार की. तलाशी में एक बिना नंबर वाले पिकअप के डैशबोर्ड से चार मोबाइल फोन, जबकि दूसरे पिकअप से काला भैंस बरामद हुई. फरार संदिग्धों में सत्येंद्र नट, अजय नट, ओमप्रकाश नट, रंजीत नट, नितेश नट और साहेब अंसारी के नाम पुलिस के संज्ञान में आये हैं. पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपितों, फरार संदिग्धों तथा दोनों पिकअप मालिकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
