श्रावण चतुर्मास में नित्य रुद्राभिषेक करने से मनोकामना पूर्ण होती है : मुन्ना बाबा

Saran News : प्रखंड के रामेश्वर महादेव धाम श्री संकट मोचन घंटी बाबा मंदिर में देवशयनी एकादशी के अवसर पर धार्मिक आयोजन हुआ.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 6, 2025 4:31 PM

तरैया. प्रखंड के रामेश्वर महादेव धाम श्री संकट मोचन घंटी बाबा मंदिर में देवशयनी एकादशी के अवसर पर धार्मिक आयोजन हुआ. इस दौरान मंदिर के पुजारी मुन्ना बाबा ने श्रद्धालु भक्तों को श्रावण चतुर्मास में रुद्राभिषेक एवं भगवान शिव की आराधना के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जो भक्त श्रावण मास में नित्य श्रद्धा भाव से रुद्राभिषेक करते हैं, उनकी मनोकामनाएं स्वयं भगवान शिव पूर्ण करते हैं. यह मास प्रभु की कृपा पाने का श्रेष्ठ अवसर होता है. देवशयनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु क्षीरसागर में चतुर्मास की योगनिद्रा में चले जाते हैं. इसके बाद भक्तों की रक्षा व कल्याण के लिए भगवान शिव, मां पार्वती के साथ धरती पर सक्रिय रूप में अवतरित होते हैं. उन्होंने बताया कि व्रत, पूजा और रुद्राभिषेक करने से स्वास्थ्य लाभ, संकट निवारण और इच्छाओं की पूर्ति होती है. मंदिर प्रबंधन के अनुसार, पूरे श्रावण मास में प्रतिदिन मंदिर में रुद्राभिषेक किया जायेगा और हर सोमवार को भस्म महाआरती का आयोजन होगा. पुजारी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि श्रावण मास में श्रद्धा भाव से पूजा-पाठ करें, रुद्राभिषेक में भाग लें और पुण्य के भागी बनें. उन्होंने बताया कि द्वादशी तिथि से भगवान शिव भक्तों की रक्षा हेतु भूमि लोक में आते हैं, इसलिए यह मास शिवभक्ति के लिए अत्यंत पुण्यकारी माना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है