बस ने बाइक सवारों को रौंदा, हुए घायल

जनता बाजार-महाराजगंज मुख्य सड़क पर हरपुर कोठी के पास शनिवार की संध्या में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

By ALOK KUMAR | November 22, 2025 10:43 PM

लहलादपुर. जनता बाजार-महाराजगंज मुख्य सड़क पर हरपुर कोठी के पास शनिवार की संध्या में एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद लगभग दो सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गयी, तब जाकर वह रुकी. दोनों घायल सिवान जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र के भीखाबांध गांव के निवासी बताये जाते हैं. घायलों में एक की पहचान विक्रमा राम के पुत्र अजीत राम के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 112 डायल और एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी. घायलों को तत्काल सामुदायिक अस्पताल, लहलादपुर लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए, उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है