तरैया में अनियंत्रित बोलेरो ने टेंपों को मारी टक्कर, फेरीवाले की मौत

तरैया-अमनौर एसएच 104 पर तरैया आरा मिल के समीप बुधवार दोपहर को एक अनियंत्रित बोलेरो ने टेंपों में आमने-सामने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में टेंपों चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | December 3, 2025 10:22 PM

तरैया. तरैया-अमनौर एसएच 104 पर तरैया आरा मिल के समीप बुधवार दोपहर को एक अनियंत्रित बोलेरो ने टेंपों में आमने-सामने जोरदार टक्कर मार दी. घटना में टेंपों चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत के शीतलपट्टी गांव निवासी 50 वर्षीय कन्हैया साह के रूप में हुई. वह आलू-प्याज और लहसुन बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाला परिवार का एकलौता कमाऊ सदस्य थे. बोलेरो की ठोकर से टेंपों पलट गया और उसके साथ लदी आलू-प्याज सड़कों पर बिखर गये. घटना के कारण एसएच 104 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सूचना मिलते ही डायल 112 टीम और तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एएसआइ अप्पू कुमार, पुलिस जवानों और चौकीदारों ने पलटी टेंपों और बोलेरो को सड़क से हटवाया. बोलेरो चालक घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर शव को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया. कन्हैया साह की पत्नी मिन्ता देवी, पुत्र रौशन, पुत्री रौशनी और प्रीति सहित परिवार के अन्य सदस्य हादसे के बाद गहरे सदमे में हैं. परिजन रो-रो कर दुःख व्यक्त कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है