विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर बीएलओ कर रहे डोर-टू-डोर सर्वे
Saran News : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान तेजी से चल रहा है.
दस्तावेजों की कमी और जागरूकता की कमी बनी चुनौती, बीडीओ ने दिये निर्देशनोट: फोटो नंबर 6 सीएचपी 5 है कैप्सन होगा-बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र प्रारूप फॉर्म मतदाता को देते हुए व भरकर समझाते हुए प्रतिनिधि, नगरा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान तेजी से चल रहा है. इस अभियान के तहत क्षेत्र के बीएलओ गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर सर्वे कर मतदाताओं को आवश्यक जानकारी दे रहे हैं और फॉर्म भरवाने में सहयोग कर रहे हैं. बीएलओ संतोष कुमार और लक्ष्मण कुमार सहित अन्य बीएलओ लगातार अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गणना प्रपत्र प्रारूप वितरित किया जा रहा है और दस्तावेजों की जानकारी दी जा रही है.
जागरूकता की कमी बनी बाधा, बीएलओ खुद भर रहे फॉर्म
बीएलओ संतोष कुमार ने बताया कि कुछ लोग समय पर फॉर्म भरकर जमा कर दे रहे हैं, लेकिन कई लोगों को दस्तावेजों की जानकारी नहीं होने से परेशानी हो रही है. जिनका फॉर्म अधूरा होता है, उनका विवरण हम स्वयं भरकर ऑनलाइन अपलोड कर रहे हैं ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाये. इस अभियान में लक्ष्मण कुमार, फणीनंद्र कुमार सिंह, ऋषिकेश भारद्वाज, राजा मांझी, अनिल कुमार, विनायक यादव, इकबालू रहमान, रविन्द्र कुमार दास और सुनील कुमार शर्मा भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. उनका कहना है कि दस्तावेज जुटाने और पुराने अभिभावकों का नाम सूची में खोजने में आमजन को कठिनाई हो रही है.
पुरानी प्रविष्टियों को लेकर मतदाताओं की चिंता
नगरा क्षेत्र के मतदाताओं अबुल हसन, अजीत कुमार सिंह, फैजान आलम, बृजकिशोर कुमार, पप्पू कुमार, संजय कुमार, सोनू आलम आदि ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में शामिल अभिभावकों का नाम वर्तमान सूची में खोजना कठिन हो गया है. साथ ही अलग-अलग दस्तावेजों की मांग से परेशानी हो रही है. इस संबंध में नगरा बीडीओ अनुभव कुमार ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वह हर पात्र मतदाता को सही जानकारी दें और फॉर्म भरने में पूरी मदद करें. अगर किसी तरह की लापरवाही की शिकायत मिली तो संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे समय से आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें और बीएलओ के संपर्क में रहें, ताकि पुनरीक्षण कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण किया जा सके. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि मतदाता सूची में किसी भी पात्र नागरिक को शामिल करने से वंचित नहीं रखा जायेगा. अभियान के दौरान दैनिक मॉनीटरिंग की जा रही है और हर बीएलओ को क्षेत्र में पूर्ण सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
