पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार की युवक की मौत, दूसरा घायल

Saran News : रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया उमधा गांव के समीप फोरलेन पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार मुर्गा लदी पिकअप वैन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | July 6, 2025 3:45 PM

मेथवलिया उमधा गांव के समीप फोरलेन पर हुआ हादसा ड्यूटी पर जा रहे थे गैस एजेंसी के दोनों कर्मचारी नोट: फोटो नंबर 6 सीएचपी 1 है कैप्सन होगा-गाड़ी क़ो जब्त करती पुलिस प्रतिनिधि, छपरा. रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया उमधा गांव के समीप फोरलेन पर रविवार सुबह एक तेज रफ्तार मुर्गा लदी पिकअप वैन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएचरेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा गांव निवासी 52 वर्षीय हरेकृष्ण प्रसाद, पिता इंद्रदेव प्रसाद के रूप में की गयी है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक का नाम जयशंकर पंडित है, जो उसी गांव का निवासी बताया जा रहा है. दोनों छपरा शहर स्थित ओम एंटरप्राइजेज गैस एजेंसी में कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे. ड्यूटी पर जाते समय हुआ हादसा एजेंसी संचालक अभिषेक कुमार सिंह के अनुसार, रविवार सुबह दोनों कर्मचारी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान मेथवलिया उमधा गांव के पास फोरलेन पर विपरीत दिशा से आ रही एक मुर्गा लदी पिकअप वैन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में हरेकृष्ण प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि जयशंकर पंडित को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप वैन का पीछा कर वाहन को पकड़ लिया और चालक की पिटायी करने के बाद उसे रिविलगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया. चालक की पहचान सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मानसी टोला गांव निवासी स्व कामेश्वर सिंह के 24 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. वहीं पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे के बाद मुकरेड़ा गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों और गैस एजेंसी के सहकर्मियों ने मृतक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है