Saran News : बिहार को जान-बूझकर मजदूरों का राज्य बनाया गया : प्रशांत किशोर

Saran News : केंद्र में मोदी सरकार और बिहार में नीतीश की सरकार बिहार के विकास में ईमानदारी पूर्वक काम नहीं किया है. जिससे बिहार पलायन करने को विवश है.

By ALOK KUMAR | June 5, 2025 10:20 PM

छपरा. केंद्र में मोदी सरकार और बिहार में नीतीश की सरकार बिहार के विकास में ईमानदारी पूर्वक काम नहीं किया है. जिससे बिहार पलायन करने को विवश है. यह बातें जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव यात्रा के तहत छपरा पहुंचने पर सर्किट हाउस के सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बिहार में पलायन की सबसे बड़ी समस्या है. पीएम मोदी पर ने बिहार को जानबूझकर मजदूरों का राज्य बना दिया गया है. ताकि यहां के मजदूर गुजरात के फैक्ट्रियों में जाकर मजदूरी कर सकें. उन्होंने पीएम से सवाल पूछा कि पिछले 11 साल के उनके कार्यकाल में बिहार में एक भी फैक्ट्री क्यों नहीं लगी. मुजफ्फरपुर में निर्भया कांड से भी भयावह घटना होती है. लेकिन इस पर राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से एक भी बयान नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे प्रतीत हो रहा है कि मुख्यमंत्री मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं. उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे बिहार का नेतृत्व कर सकें. इस अवसर पर युवा नेता अजित सिंह, जिला प्रवक्ता कुलदीप महासेठ,कन्हैया सिंह, जिला अध्यक्ष बच्चा राय, नवनीत यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है