मशरक के निजी स्कूलों की बसों का बीडीओ ने किया निरीक्षण
सारण जिला में लगातार स्कुली वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर जिला पदाधिकारी सारण ने गंभीरता से लिया है.
मशरक. सारण जिला में लगातार स्कुली वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर जिला पदाधिकारी सारण ने गंभीरता से लिया है. बुधवार को स्कुली वाहन की जांच के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर मशरक प्रखंड के स्कूलों में पहुंचे बीडीओ मशरक पंकज कुमार ने स्कूली बस का निरीक्षण कर उसमें मौजूद सुरक्षा मानक, परमिट, फर्स्ट एड सहित सुरक्षा के अन्य बिंदुओं की जांच स्कुल संचालक की उपस्थिति में की. मशरक बंगरा अवस्थित जे एन पब्लिक स्कूल में पहुंचे बीडीओ ने दो दर्जन से अधिक वाहनों की जांच किया कई वाहनो के फिटनेस और रख रखाव की स्थिति से असंतुष्ट पदाधिकारी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. जिसमें परिवहन के साथ साथ स्कूली बच्चों की सुरक्षा के सभी मानक का पालन करने को कहा. प्रखंड के अन्य स्कुल के स्कुली वाहनो पर स्कुल का नाम और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिखवाने, वाहन मे फस्ट एड रखने, और चालक का फिटनेस जांच नियमित कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
