कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बनियापुर थानाध्यक्ष निलंबित
पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के आरोप में बनियापुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव को सारण एसएसपी ने निलंबित कर दिया है.
बनियापुर. गत 24 नवंबर को मारपीट के दौरान थाना क्षेत्र के टोले परसा मे हुई चाकूबाजी की घटना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत होने के मामले में तत्काल कारवाई नहीं किये जाने एवं पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के आरोप में बनियापुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव को सारण एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आक्रोशित ग्रामीणों व पीड़ित परिजनों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बनियापुर मुख्य बाजार पर शनिवार को धरना प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की थी. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे स्थानीय विधायक केदारनाथ सिंह से भी पीड़ित परिजनों ने पुलिस लापरवाही का आरोप लगाया था. जिसपर विधायक ने एसएसपी से मोबाइल पर बात कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आग्रह किया था. जिसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ था. इस दौरान एसएसपी द्वारा सदर एसडीपीओ दो को जांच की जिम्मेवारी दी गयी. जिसमें मामला सत्य पाया गया. रविवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने भी पीड़ित परिवार से मिल कर न्याय दिलाने एवं दोषी पर कारवाई के लिए पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से बात कर तत्काल कारवाई करने की मांग की गयी. पुलिस कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में भी थानाध्यक्ष पर पीड़ित पक्ष के साथ अनुचित व्यवहार करने की बात कही गयी है. हालांकि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने शनिवार को हो मुख्य आरोपित सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
