Chapra News : काशी विश्वनाथ के तर्ज पर बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का होगा निर्माण, मिले रुपये

Chapra News : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर सोनपुर अवस्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मुख्य परामर्शी के रूप में एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद का मनोनयन के आधार पर चयन व इस कार्य के लिए होने वाले व्यय के वहन की स्वीकृति दे दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 10:52 PM

छपरा. अपने प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण के लिए जिन योजनाओं की स्वीकृति दी थी उन सभी योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ ही राशि का भी आवंटन हो गया है. ऐसे में सारण जिला विकास के मार्ग पर दौड़ चला है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिलाधिकारी सारण की पहल को जनता सराह रही है. लोगों का कहना है कि सारण में सड़क बिजली, खेल, खिलाड़ी, सांस्कृतिक धरोहर समेत अन्य योजनाओं पर तेजी से काम हो रहे हैं. 2030 तक सारण का लुक बिल्कुल बदल जायेगा. इतना ही नहीं राज्य मुख्यालय से इसकी कनेक्टिविटी महज 40 से 50 मिनट की होगी.

काशी विश्वनाथ के तर्ज पर बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का जल्द निर्माण होगा शुरू

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर सोनपुर अवस्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मुख्य परामर्शी के रूप में एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद का मनोनयन के आधार पर चयन व इस कार्य के लिए होने वाले व्यय के वहन की स्वीकृति दे दी गयी है. निर्माण की जो कल्पना की गयी है वह बिल्कुल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तहत होगी और इससे हरिहर क्षेत्र सोनपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. हर साल लगने वाले मेले का अस्तित्व और बेहतर हो जायेगा.

एकमा-मशरख पथ का निर्माण होगा शुरू

पथ प्रमंडल छपरा अंतर्गत एकमा-मशरख पथ के किमी 0.00 से 31.60 किमी के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य के लिए कुल राशि 9362.22 लाख रुपये के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद करीब एक लाख से अधिक आबादी को आवागमन की सुविधा बेहतर हो जाएगी. इसके अलावा अन्य जिलों की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो जाएगी.

एकमा-डुमाईगढ़ पथ भी होगा चकाचक

पथ प्रमंडल छपरा अंतर्गत एकमा डुमाईगढ़ पथ (कुल लंबाई-11.75 किमी) का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य के लिए कुल राशि 4166.29 लाख रूपये के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके बनने से 50 हजार से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी. वही जिले और जिले के बाहर के कई जिले इससे कनेक्ट हो जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है