saran news. साइकिल सवार को बचाने में ऑटो पलटा

मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव के पास मुख्य मार्ग पर साइकिल सवार को बचाने मे एक ऑटो पलट गया

By Shashi Kant Kumar | October 6, 2025 9:42 PM

मशरक. थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव के पास मुख्य मार्ग पर साइकिल सवार को बचाने मे एक ऑटो पलट गया. घटना में ऑटो सवार आधा दर्जन यात्री व चालक घायल हो गया. घायलों को मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. एसके विद्यार्थी द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल दो लोग को बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी अब्दुल सतार की पत्नी रूबी खातून एवं पुत्र समीर अंसारी, देवरिया गांव के अशोक राय की पत्नी शारदा देवी तथा बेनछपरा गांव के अशोक सिंह बताया जा रहा है. जबकि दो घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. मिली सूचनानुसार मशरक मलमलिया मुख्य पथ एनएच 227ए रामजानकी पथ पर मशरक से ऑटो सवारी लेकर बहरौली बाजार जा रहा था. इसी बीच सियरभुक्का गांव के पास ऑटो के सामने अचानक एक साइकिल चालक आ गया जिसे बचाने के दौरान ऑटो पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है