Saran News : तेज रफ्तार ऑटो ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, छह लोग घायल

Saran News : प्रखंड कार्यालय के पास एसएच 90 मुख्य मार्ग पर शनिवार को दोपहर खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी.

By CHANDRASHEKHAR SARAN | April 19, 2025 5:19 PM

मशरक. प्रखंड कार्यालय के पास एसएच 90 मुख्य मार्ग पर शनिवार को दोपहर खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दी. ऑटो चालक की इस लापरवाही के कारण ऑटो सवार छह लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मशरक पुलिस ने एंबुलेंस व एवं पुलिस जीप से घायलों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी डाॅक्टर संजय कुमार एवं डॉ ललिता द्वारा प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल तीन लोगो को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. घायलों में मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत कवलपुरा एकावना गांव निवासी स्व जगन राय का पुत्र पेट्रोल पंप कर्मी पंकज कुमार यादव, मढौरा थाना क्षेत्र के गौरा ओपी थाना अंतर्गत चंदा गांव निवासी स्व- बक्सी राय का पुत्र दिनेश राय, रामपुर नगरा गांव निवासी ओमप्रकाश गिरी की पत्नी पूजा देवी, मढौरा थाना क्षेत्र के मसहां जवइनिया गांव निवासी श्री भगवान महतो की पत्नी मैना देवी, रायपुर के लक्ष्मण भारती की पत्नी शुशीला देवी सहित ऑटो चालक शामिल है. हलांकि घटना के बाद इलाज कराने अस्पताल पहुंचा ऑटो चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है