सरकारी स्कूलों में छात्रों की फेस रीडिंग से होगी हाजिरी

चेहरे की पहचान कर हाजिरी बनाने की व्यवस्था जल्द ही अंचल के सरकारी स्कूलों में लागू होगी और ऐसा हो जाने से सरकारी स्कूलों में फर्जी नामांकन पर भी लगाम लगेगी.

By ALOK KUMAR | December 2, 2025 10:54 PM

दिघवारा. चेहरे की पहचान कर हाजिरी बनाने की व्यवस्था जल्द ही अंचल के सरकारी स्कूलों में लागू होगी और ऐसा हो जाने से सरकारी स्कूलों में फर्जी नामांकन पर भी लगाम लगेगी.इस व्यवस्था को लागू करने से पूर्व प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक व नोडल शिक्षक शिक्षिकाओं को स्लॉट वाईज प्रशिक्षण दिया जा रहा है.ऐसे लोगों को प्रशिक्षित करने के बाद सरकारी स्कूलों में शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी शुरू हो जाएगी.

ऑनलाइन प्रशिक्षण में टैबलेट के माध्यम से फेशियल रिकॉग्निशन प्रणाली से शिक्षक व बच्चों की हाजिरी बनाने के तरीकों को समझाया जा रहा है.इस व्यवस्था को लागू करने के लिए जिस एजेंसी का चयन हुआ है,उसके प्रतिनिधि ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं.ऑनलाइन प्रशिक्षण के दौरान एजेंसी के प्रतिनिधि हाजिरी बनाने के तरीकों को विस्तार से समझा रहे हैं और ट्रेनिंग लेने वालों के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं.

एचएम व वर्ग शिक्षकों की आइडी से बनेगी हाजिरी, तय हुई है सबों की जिम्मेवारी

हाजिरी बनाने का काम एचएम और वर्ग शिक्षकों की आइडी से होगा. एचएम की आइडी से चेतना सत्र के साथ साथ शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति का फोटो अपलोड होगा वहीं वर्ग शिक्षकों की आइडी से क्लास के बच्चों की हाजिरी फेसियल रिकॉग्निशन तरीके से बनेगी.अब शिक्षकों की हाजिरी भी टैबलेट से बनेगी,ऐसे में शिक्षक शिक्षिकाओं को समय से स्कूल परिसर पहुंचना होगा.आगे चलकर पढ़ाने के दौरान की भी तस्वीरों को अपलोड करना होगा.

प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक व वरीय शिक्षक शिक्षिका को मिला है टैबलेट

बीआरसी द्वारा हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापक को तीन, प्राथमिक व प्रारंभिक विद्यालयों के एचएम को दो टेबलेट मिला है. एक का संचालन एचएम व दूसरे का संचालन विद्यालय के वरीय शिक्षक करेंगे. दोनों लोगों ने अपने अपने नाम से सिम लेकर टेबलेट को एक्टिवेट कर लिया है. अब प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शिक्षक व स्कूलों में नामांकित बच्चों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और फिर ऑनलाइन हाजिरी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है