कर्तव्य के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता के आरोप में एएसआइ निलंबित

जिला बल के एएसआइ भागीरथ कुमार, जो वर्तमान में तरैया थाना में पदस्थापित हैं के खिलाफ पुलिस निरीक्षक मशरख अंचल द्वारा भेजे गये प्रतिवेदन के आधार पर जांच की गयी.

By ALOK KUMAR | November 19, 2025 8:51 PM

छपरा. जिला बल के एएसआइ भागीरथ कुमार, जो वर्तमान में तरैया थाना में पदस्थापित हैं के खिलाफ पुलिस निरीक्षक मशरख अंचल द्वारा भेजे गये प्रतिवेदन के आधार पर जांच की गयी. जांच में पाया गया कि उन्होंने कांड संख्या 294/25 की दैनिकी समय पर माननीय न्यायालय में भेजने से इनकार किया. साथ ही समीक्षा के दौरान वरीय अधिकारियों के सामने अनुचित और ऊंची आवाज में बात की. इस मामले में तरैया थाना में सनहा दर्ज किया गया है. पुलिस प्रशासन ने इस व्यवहार को कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही, मनमानी और स्वेच्छाचारिता बताया है, जो किसी भी पुलिस पदाधिकारी के लिए बिल्कुल अस्वीकार्य है. जांच रिपोर्ट के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने एएसआइ भागीरथ कुमार को 18 नवंबर से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, सारण निर्धारित किया गया है. उनसे पांच दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. तय समय पर स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अपने आप शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है