ड्यूटी के दौरान शराब पीते पकड़े गये एएसआइ, एसएसपी ने किया निलंबित
भगवान बाजार थाना द्वारा प्रतिवेदित जांच रिपोर्ट के आधार पर 18 नवंबर को मिली सूचना पर डायल-112 में तैनात पुलिस कर्मियों की जांच की गयी.
छपरा. भगवान बाजार थाना द्वारा प्रतिवेदित जांच रिपोर्ट के आधार पर 18 नवंबर को मिली सूचना पर डायल-112 में तैनात पुलिस कर्मियों की जांच की गयी. जांच में इआरबीएच-2 तथा इआरबीएच-38/39 में तैनात एएसआइ शिवनारायण साह का एल्कोहॉल स्तर 23 mg/100 ml पाया गया. इसके बाद चिकित्सकीय टीम ने उनका रक्त एवं यूरिन सैंपल लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा तथा उनके विरुद्ध सनहा दर्ज किया गया. पूर्ण शराबबंदी के बावजूद ड्यूटी के दौरान एएसआइ द्वारा शराब सेवन को पुलिस प्रशासन ने गंभीर अनुशासनहीनता, कर्तव्य चूक और स्वेच्छाचारिता माना है. इसी आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने सअनि शिवनारायण साह को 18 नवंबर से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया है तथा निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, सारण निर्धारित किया गया है. एएसआइ को पांच दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है अन्यथा विभागीय कार्रवाई स्वतः शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
