तरैया में अतिक्रमण मुक्त अभियान, सीओ ने माइकिंग कर दिया चेतावनी

तरैया बाजार स्थित एसएच 73 व एसएच 104 मुख्य सड़कों के साथ चौक-चौराहे पर लंबे समय से फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है.

By ALOK KUMAR | December 4, 2025 10:30 PM

तरैया. तरैया बाजार स्थित एसएच 73 व एसएच 104 मुख्य सड़कों के साथ चौक-चौराहे पर लंबे समय से फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है. जिसके लिए सीओ पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को माइकिंग के जरिए सभी अतिक्रमणकारियों को सड़क किनारे सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिनों की मोहलत दी गयी है. अगर अतिक्रमण हटाने की समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो पुलिस की मदद से इसे बलपूर्वक हटाया जायेगा तथा उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी की जायेगी. शनिवार से पुरे बाजार और चौक – चौराहों में विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान शरू किया जा रहा है. इसके लिए प्रशासन ने पुरी तैयारी कर ली है. सीओ ने बताया कि अभियान पूरी तरह जनहित में चलाया जा रहा है. अतिक्रमण के कारण लोगों को लगातार जाम और भीड़ भाड़ की परेशानी झेलनी पड़ रही थी. पूर्व में तरैया बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था जिसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हआ. इसलिए अब सीधे कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने साफ कहा कि निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई तय है. वही अभियान की माइकिंग से बाजार में प्रचार प्रसार होते ही हलचल बढ़ी हुई है. प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाये जाने पर अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है