कोहरे में अनियंत्रित कार नहर में गिरी, लाखों की शराब बरामद
छित्रवलिया-रामपुर मार्ग पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के बीच एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गंडक नहर पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी.
एकमा. छित्रवलिया-रामपुर मार्ग पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के बीच एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गंडक नहर पुल की क्षतिग्रस्त रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी. स्थानीय लोगों के अनुसार, कार कुछ ही सेकेंड में पुल के नीचे गिर पड़ी, जिसके बाद घटना स्थल पर हलचल बढ़ गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक को हादसे में चोटें आयीं, लेकिन कोहरे का फायदा उठाकर वह वहां से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जेसीबी की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया. तलाशी के दौरान वाहन से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है. पुलिस के अनुसार, वाहन में ले जायी जा रही शराब तस्करी के लिए थी और वाहन चला रहा व्यक्ति ही तस्कर था. थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मामले की जांच तेज कर दी गयी है और फरार व्यक्ति की तलाश में छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
