मशरक से चोरी हुई प्रभु राम की अष्टधातु की मूर्ति मुजफ्फरपुर से बरामद
थाना के समीप स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर से चोरी हुई तीन बहुमूल्य अष्टधातु मूर्तियों में से प्रभु श्री राम की मूर्ति पुलिस ने बरामद कर ली है.
मशरक. थाना के समीप स्थित ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर से चोरी हुई तीन बहुमूल्य अष्टधातु मूर्तियों में से प्रभु श्री राम की मूर्ति पुलिस ने बरामद कर ली है. जांच टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत धरफरी मल्लाह टोला से इस मूर्ति को बरामद किया. हालांकि, माता सीता और लक्ष्मण जी की मूर्तियों की तलाश में पुलिस अभी भी छापेमारी कर रही है. विदित हो कि चार जनवरी की रात चोरों ने मंदिर के सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर तीनों मूर्तियों को चुरा लिया था. थाना परिसर से चंद कदमों की दूरी पर हुई इस दुस्साहसिक वारदात ने पुलिस प्रशासन पर बड़े सवालिया निशान खड़े कर दिए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सअनि जितेंद्र चौधरी को सस्पेंड कर दिया था. इसके अलावा मूर्तियों की बरामदगी के लिए मशरक डीएसपी संजय कुमार सुधांशु के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था. पुलिस की इसी सक्रियता के कारण एक मूर्ति की बरामदगी संभव हो पायी है. मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा अब और कड़ी कर दी गयी है. प्रभु राम की मूर्ति मिलने के बावजूद स्थानीय लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है. शेष दो मूर्तियों की बरामदगी की मांग को लेकर लोग लगातार थाने के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि थाना परिसर के इतने करीब होने के बावजूद चोरों का सफल होना पुलिस की बड़ी विफलता है. इस ऐतिहासिक मंदिर की आस्था को चोट पहुंचाने वाले दोषियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
