Saran News : राम जानकी मंदिर में कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ अखंड अष्टयाम

Saran News : प्रखंड के अमनौर ठाकुरबाड़ी राम जानकी मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के चौथे वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित 24 घंटे का अखंड अष्टयाम धूमधाम के साथ शुरू हुआ.

By ALOK KUMAR | July 6, 2025 10:21 PM

अमनौर. प्रखंड के अमनौर ठाकुरबाड़ी राम जानकी मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के चौथे वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित 24 घंटे का अखंड अष्टयाम धूमधाम के साथ शुरू हुआ. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति में भव्य कलशयात्रा निकाली गयी, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्ति और उत्सव के रंग में रंग दिया. कलशयात्रा में लाल-पीले परिधानों में सजी सैकड़ों महिलाएं व कुमारी कन्याएं सिर पर कलश रख भगवान के जयकारे लगाती हुईं चल रहीं थीं. हाथों में भगवा झंडे और पताका लिए भक्त धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो जैसे नारों के साथ वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे. गाजे-बाजे के साथ यात्रा ने धार्मिक उत्सव का रूप ले लिया. कलशयात्रा राम जानकी मंदिर परिसर से आरंभ होकर अमनौर बाजार, कॉलेज रोड होते हुए पर्यटक स्थल बड़ता पोखरा तक गयी. वहां पहलेजा घाट से लाया गया गंगाजल आचार्य उमा तिवारी के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में भरा गया. इसके बाद श्रद्धालु पुनः यात्रा करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे. कलशयात्रा के समापन के उपरांत विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ अखंड अष्टयाम का शुभारंभ किया गया. भगवान राम और जानकी के भजन और संकीर्तन से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया. 24 घंटे तक चलने वाले इस अष्टयाम में विभिन्न गांवों से कीर्तन मंडलियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गयी है. इस अवसर पर सुनील पटवा, सतीश जयसवाल, सुनील कुमार, कुलदीप महासेठ, प्रो. नीरज उपाध्याय, गोपालजी प्रसाद, बबलु तिवारी, विजय विद्यार्थी (पूर्व मुखिया व पैक्स अध्यक्ष), बीडीसी प्रतिनिधि विकास महतो, प्रदीप कुमार, तेरस महतो, राजा कुमार, रविन्द्र प्रसाद, सोनल सोनी, अनिल पटवा, गौरव जयसवाल, पुतल जायसवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है