saran news : मासूम तेजांश व गुड़िया की मौत के बाद मां अंजलि ने भी तोड़ा दम
saran news : अंगीठी के धुएं से दम घुटने की घटना में मृतकों की संख्या हुई पांचभगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका कॉलोनी में 27 दिसंबर को हुई थी घटना
saran news : छपरा. भगवान बाजार थाने के अंबिका कॉलोनी निवासी स्वर्गीय राम लखन सिंह के घर में अंगीठी की आग से उठे धुएं के कारण दम घुटने से मौतों की संख्या बढ़कर पांच हो गयी. पांचवीं मौत सोमवार को पटना के रूबन अस्पताल में इलाज के दौरान विजय सिंह की 25 वर्षीया पत्नी अंजलि उर्फ अमिषा की हुई है. अंजलि की मौत का समाचार मिलते ही परिवार सहित शहर में शोक की लहर फैल गयी. विदित हो कि बीते 27 दिसंबर को हुए इस हादसे में अंजलि के तीन वर्षीय पुत्र तेजांश कुमार एवं नौ माह की पुत्री गुड़िया कुमारी की मौके पर मौत हो गयी थी. वहीं, उसी कमरे में सो रही 70 वर्षीया कमलावती देवी एवं आर्या सिंह की सात माह की पुत्री आद्या कुमारी की मौत अस्पताल पहुंचने के दौरान हुई थी. वहीं इस हादसे में अचेत अवस्था में पहुंचे 24 वर्षीय आर्या सिंह एवं 35 वर्षीय सोनू उर्फ अमित का उपचार पटना के रूबन अस्पताल में चल रहा है, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. विदित हो कि बीते 27 दिसंबर को शहर के अंबिका कॉलोनी निवासी स्वर्गीय राम लखन सिंह के घर के एक बंद कमरे में अंगीठी की आग से बने स्मोक के कारण चार लोगों की मौत हो गयी थी. हालांकि सभी लोगों को अचेत अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा तीन मासूम समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया था. जबकि, पांचवीं मौत रूबन अस्पताल में उपचार के दौरान अंजलि उर्फ अमिषा की हुई है. विदित हो कि सभी लोग एक ही कमरे में सो रहे थे और अंगीठी की आग जलाये हुए थे. कमरा बंद होने के कारण अंगीठी की आग से निकले धुएं से कमरे में स्मोक बना और वही स्मोक उनकी मौत का कारण बन गया. इससे तीन मासूम समेत कुल पांच मौतें हो चुकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
