जेपीयू में पीजी सत्र 2025–27 का नामांकन शुरू, पहली मेधा सूची हुई जारी
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सीवान व गोपालगंज के सभी पीजी कॉलेजों तथा विश्वविद्यालय के 17 पीजी विभागों में सत्र 2025-27 के अंतर्गत नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत छपरा, सीवान व गोपालगंज के सभी पीजी कॉलेजों तथा विश्वविद्यालय के 17 पीजी विभागों में सत्र 2025-27 के अंतर्गत नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विश्वविद्यालय ने 24 नवंबर की देर शाम ही नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी की. कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर भी नामांकन से संबंधित नोटिफिकेशन प्रकाशित कर दिया गया है. वहीं वेबसाइट पर नामांकन शुल्क व अन्य जानकारियां भी अपलोड कर दी गयी है.
छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के लिए छात्रों को पहले विश्वविद्यालय के पोर्टल से मेधा सूची व अलॉटमेंट लेटर की एक कॉपी डाउनलोड करनी होगी. इसके बाद ऑनलाइन शुल्क जमा करने के बाद सभी जरूरी कागजातों के साथ नामांकन फॉर्म संबंधित विभाग में वेरीफाइ कराना होगा. जिसके बाद कॉलेज काउंटर पर नामांकन फार्म स्वीकृत कर लिया जायेगा. इसके लिए कॉलेज में भी एक हेल्प डेस्क बनाया गया है. जहां से छात्र-छात्राएं नामांकन प्रक्रिया की पूरी जानकारी ले सकते हैं. नामांकन की अंतिम तिथि 29 नवंबर तक निर्धारित है. पहली मेधा सूची पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची भी जारी होगी.सीबीसीएस पाठ्यक्रम पर आधारित है पढ़ाई
नामांकित छात्रों को च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) सिलेबस से पढ़ाया जायेगा. इसके अंतर्गत यदि छात्रों को नामांकन के बाद लगता है कि उस विषय को पढ़ना उनके लिए फायदेमंद साबित नहीं होगा तो अन्य स्ट्रीम के विषय भी बीच सत्र में भी विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं. इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं दूसरे स्ट्रीम के अपने पसंदीदा विषय की पढ़ाई कर सकते हैं. जो उनके कैरियर के लिये लाभदायक साबित होगा. वहीं मेन स्ट्रीम की पढ़ाई के साथ-साथ दूसरे स्ट्रीम के रोचक विषय पढ़ना आसान हो जायेगा. जेपीयू में सत्र 2018 से ही पीजी में सीबीसीएस सिलेबस लागू किया गया है.इतिहास, राजनीति विज्ञान व साइकोलॉजी में सीट अधिक
विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कला संकाय के अंतर्गत इतिहास, राजनीति विज्ञान, साइकोलॉजी आदि विषयों में सीट अधिक संख्या में उपलब्ध है. विज्ञान संकाय में भौतिकी, गणित, जूलॉजी आदि विषयों में पर्याप्त सीट है. हालांकि कला तथा विज्ञान के कई विषय जिसमें सीट कम है. इन विषयों में नामांकन को लेकर प्रतिस्पर्धा रहेगी. पीजी के अंतर्गत भौतिकी में 384, केमेस्ट्री में 192, गणित में 352, जूलॉजी में 384, बॉटनी में 208, हिंदी में 240, अंग्रेजी में 192, संस्कृत में 144, उर्दू में 208, इतिहास में 604, अर्थशास्त्र में 144, मनोविज्ञान में 432, दर्शनशास्त्र में 96, राजनीति विज्ञान में 480, भूगोल में 144, कॉमर्स में 180 व गृहविज्ञान में 64 सीट उपलब्ध है.इन विभागों में हो रहा है नामांकन
जेपीयू के अंतर्गत पीजी में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विभाग में नामांकन हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
