इसुआपुर में झंडा मेला आज, प्रशासनिक तैयारी पूरी
प्रखंड में मनाया जाने वाला जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला शनिवार को आयोजित है. मेले को सुचारू एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गयी है.
इसुआपुर. प्रखंड में मनाया जाने वाला जिले का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेला शनिवार को आयोजित है. मेले को सुचारू एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गयी है. डीएसपी मढ़ौरा -2 अमरनाथ ने बताया कि ड्रोन कैमरे से मेले की निगरानी की जायेगी. वहीं भारी संख्या में महिला व पुरुष बल की तैनाती की गयी है. प्रखंड के 14 लाइसेंसी अखाड़ों के लिए प्रत्येक अखाड़े में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बाल की तैनाती रहेगी. साथ ही अचितपुर से पुरसौली महावीर मंदिर तक हर मोड़ चौराहे पर भी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अखाड़ा जुलूस में अग्नेयास्त्रों और हथियारों के प्रदर्शन पर पूर्णतः रोक रहेगा. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान अश्लील, जाति सूचक तथा द्विअर्थी गानों पर रोक रहेगी. सुप्रीम कोर्ट के गाइड लाइन का पालन करते हुए समय से मेले का समापन भी कर दिया जायेगा. वहीं नियम का उल्लंघन करने वालों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. एंबुलेंस, फायरब्रिगेड की गाड़ियां भी मौजूद रहेंगी. वही प्रशासनिक स्तर पर सूचना केंद्र, पानी टंकी तथा स्वास्थ्य शिविर जैसी सुविधाएं भी मुहैया करायी गयी हैं. असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सिविल ड्रेस में भी महिला व पुरुष बालों की तैनाती की गयी है. सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई जायेगी. झंडा मेला के दौरान बिजली रहेगी बाधित : झंडा मेला के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर 11 से 19 घंटे तक बिजली सप्लाइ बाधित रहेगी. विभागीय जेइ मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि पुरे इसुआपुर प्रखंड में शनिवार को दिन के 12 बजे से रात के 11 बजे तक बिजली बाधित रहेगी. वहीं इसुआपुर टाउन फीडर की बिजली अगले दिन रविवार की सुबह 7 बजे तक बाधित रहेगी. जिसमें इसुआपुर बाज़ार, इसुआपुर,आता नगर, नागराज, सतासी, बिशुनपुरा, अचितपुर गांवों के उपभोक्ताओं को असुविधा होगी. साथ ही बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है किया है उपभोक्ता मोटर से पानी चढ़ाने जैसे कार्य समय से पहले पूरा कर लेंगे. मेले में वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित : डेढ़ किलोमीटर लंबी दूरी में लगने वाले इस झंडा मेला में भीड़ के मद्देनजर सभी प्रकार के टी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर रूट चार्ट तथा वैरियर लगाया गया है. छपरा की ओर से आने वाले भारी वाहनों का रुट कृष्णा चौक खैरा से डायवर्ट होकर मढ़ौरा, तरैया, मसरख की तरफ होगा. वहीं मलमलिया, राजापट्टी की तरफ से आने वाले भारी वाहन मसरख से डाइवर्ट होकर तरैया की ओर जायेगी. जबकि मसरख की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन आता नगर बजरंग मोड़ से डाइवर्ट हो जायेगा. वहीं छपरा की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन महावीर मंदिर पुरसौली से डटरा बिशुनपुरा की ओर घूम जायेंगे. साथ ही मोटरसाइकिल साइकिल जैसे दुपहिया वाहनों के भी मेले में प्रवेश से रोकने के लिए बैरियर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं. दक्षिण की ओर से आने वाले दुपहिया वाहनों के रोक के लिए निराला सेंट्रल स्कूल के सामने बैरियर लगाया गया है. वहीं उत्तर की ओर से आने वाले दुपहिया वाहनों के लिए आता नगर बजरंग मोड़ के पास बैरियर लगाया गया है. पूरब की ओर से आने वाले दुपहिया वाहनों के लिए बजरंग टेंट हाउस बिशुनपुरा के पास ड्रॉप गेट लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
