प्रशासन एकादश ने बैंक एकादश को 33 रनों से हराकर कप पर जमाया कब्जा

शहर के राजेंद्र स्टेडियम स्थित बॉक्स क्रिकेट मैदान में आयोजित प्रशासन एकादश बनाम बैंक एकादश स्वीप क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रशासन एकादश ने बैंक एकादश को 33 रनों से कड़ी शिकस्त दी.

By ALOK KUMAR | November 2, 2025 10:21 PM

छपरा. शहर के राजेंद्र स्टेडियम स्थित बॉक्स क्रिकेट मैदान में आयोजित प्रशासन एकादश बनाम बैंक एकादश स्वीप क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में प्रशासन एकादश ने बैंक एकादश को 33 रनों से कड़ी शिकस्त दी. टॉस जीतने के साथ ही प्रशासन एकादश ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 10 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाये. नजारत शाखा प्रभारी रवि प्रकाश, खिलाड़ी राहुल कुमार समेत अन्य खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. जवाब में खेलने उतरे बैंक एकादश की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 56 रन ही बना पाया. बेस्ट बॉलर का पुरस्कार उदय प्रताप को दिया गया. स्वीप कोषांग प्रभारी पूजा कुमारी ने विनर और रनर को कब चैंपियनशिप का कप देकर सम्मानित किया. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. स्वीप कोषांग प्रभारी ने बताया कि पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं जिसका मकसद है कि अधिक से अधिक लोगों को वोट के प्रति जागरूक किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है