छपरा में राजेंद्र स्टेडियम के पास अतिक्रमण करने वाले 50 से अधिक लोगों पर हुई कार्रवाई
नगर निगम ने 14वें दिन निगम क्षेत्र के राजेंद्र स्टेडियम रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस क्रम में 50 से अधिक और अस्थायी झुग्गी झोपड़ी को हटाया गया.
छपरा. नगर निगम ने 14वें दिन निगम क्षेत्र के राजेंद्र स्टेडियम रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस क्रम में 50 से अधिक और अस्थायी झुग्गी झोपड़ी को हटाया गया. जिन लोगों ने स्थायी संरचना के तहत निर्माण कराया था उनको भी तोड़ा गया. नगर निगम ने सभी सामान को भी जब्त कर लिया. जिन लोगों ने कुछ दिन की मोहलत देने की मांग की उन्हें तीन दिन की मोहलत दी गयी. पूरे अभियान के दौरान हड़कंप मचा रहा.
कई सालों से यहां है अतिक्रमण
राजेंद्र स्टेडियम के पास कई सालों से सैकड़ो की संख्या में अवैध झुग्गी झोपड़ियां बनायी गयी हैं. जिला प्रशासन ने कई बार अल्टीमेटम दिया लेकिन उनके द्वारा हटाया नहीं जा रहा था अब सख्त कार्रवाई की जायेगी. नगर निगम लगातार अभियान को जारी रखेगा. जिन लोगों के द्वारा अभी तक नहीं हटाया गया है उनको तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है.31 दिसंबर तक चलेगा अभियान
अतिक्रमण हटाओ अभियान को 100 फ़ीसदी सफल बनाने के लिए पूरे दिसंबर महीने में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. सदर एसडीओ नितेश कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर तक के अभियान के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है. किस इलाके में कब अभियान चलेगा या पूरी तैयारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
