प्लेटफॉर्म व ट्रेन में बिना काम के घूमने वाले 11 लोगों पर हुई कार्रवाई

रेलवे जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मशरक द्वारा प्लेटफॉर्म एवं ट्रेन में अनधिकृत रूप से घूमने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया.

By ALOK KUMAR | November 26, 2025 9:41 PM

मशरक. रेलवे जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मशरक द्वारा प्लेटफॉर्म एवं ट्रेन में अनधिकृत रूप से घूमने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया गया. सअनि रमेश केरकेट्टा के साथ हेड कांस्टेबल रामचंद्र राय, सादुल्लाह, राजकुमार एवं कांस्टेबल मुकेश कुमार सिंह द्वारा रेल अधिनियम के तहत 11 व्यक्तियों के विरुद्ध करवाई की. जिसमें प्लेटफॉर्म नंबर एक एवं दो पर अनधिकृत रूप से घूमते हुए गणेश प्रसाद पिता भुनेश्वर प्रसाद दिघवा दुबौली, संजय राम पिता मोहन राम, टोटहा जगतपुर, पानापुर, राहुल कुमार पिता भगवान राय, कली टोला मघरी, भगवानपुर, सिवान, नितेश कुमार पिता- संजय प्रसाद, मशरक कुशवाहा टोला तथा प्लेटफॉर्म दो पर खड़ी गाड़ी संख्या 55110 के कोच संख्या 123551, 093570, 123444 व 154301 से सात व्यक्तियों को पायदान पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया. जिसमें दिलीप मांझी पिता स्वर्गीय अक्षय लाल मांझी गोहा, इसुआपुर, आलम पिता मायाउद्दीन आलम, बगहा निजामत, थावे, गोपालगंज , आकाश नट पिता शहादत नट, रामू कुमार पिता स्वर्गीय जीवत प्रसाद, थावे, अंकज कुमार पिता बहारन मांझी, मशरक , मुन्ना मांझी पिता स्वर्गीय राजू मांझी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है